लखनऊ से दिल्ली एक्सप्रेस वे के अलावा एक और राजमार्ग होगा शुरू, सीतापुर से खुलेगा नया रास्ता

100 News Desk
2 Min Read

लखनऊ: अवध और पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली जाने के लिए अब एक नया रास्ता खुलने जा रहा है। अब एक्सप्रेस वे पर निर्भरता कम हो जाएगी। यह नया मार्ग सीतापुर होते हुए है। सीतापुर होते हुए लखनऊ से दिल्ली (एनएच-30) तक अप्रैल से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। सीतापुर में अधूरे पड़े पुलों के निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर मांगे गए हैं।

इतना ही नहीं हेमपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर भी फ्लाईओवर निर्माण में तेजी आ गई है, क्योंकि डिजाइन को लेकर रेलवे की आपत्तियों को दूर कर दिया गया है। एनएच-30 का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा है। वर्ष 2010 में इस सड़क को फोरलेन करने का ठेका दिया गया था, मगर कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली फर्म दिवालिया घोषित हो गई।

इसके बाद दूसरी फर्म को काम दिया गया, लेकिन वह भी कई पुलों का निर्माण पूरा नहीं कर सकी। सीतापुर में गर्रा, पिराई और सरायं नदी पर निर्माणाधीन पुल और सीतापुर बाईपास पर अंडरपास के लिए टेंडर मांगे गए हैं। इसके अलावा सीतापुर में ही नवीन चौक पर होने वाले काम के लिए टेंडर किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

इन कामों के पूरा होते ही लखनऊ और दिल्ली के बीच का सफर अपेक्षाकृत कम समय में तय हो सकेगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि 31 मार्च तक ये सभी काम हम पूरे कर लेंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment