फैजुल्लागंज में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया भूमि पूजन

100 News Desk
2 Min Read

लखनऊ: फैजुल्लागंज में लंबे समय से सरकारी अस्पताल की मांग हो रही थी। गुरुवार को उत्तरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य शुरु हो गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शहर के फैजुल्लागंज के दाऊदनगर अस्पताल के निर्माण के लिए विधि विद्यान से भूमि पूजन कर चिकित्सालय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस इलाके का तेजी से विकास हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 50 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें ओपीडी, मरीज भर्ती व सर्जरी की सुविधा होगी। पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की जांच और एक्स-रे भी होगा। उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज के लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल व किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज तक दौड़ लगानी पड़ रही है। अस्पताल बनने से मरीजों को सुविधा होगी।

उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से समय सीमा के भीतर निर्माण पूरा करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस दौरान विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, महामंत्री रामऔतार कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष रामशरण सिंह, राकेश पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment