कानपुर में लगातार डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए एक अलग वार्ड किया गया निर्धारित

100 News Desk
2 Min Read

कानपुर: पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद अब डेंगू के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए एक अलग वार्ड निर्धारित कर दिया गया है। इसको लेकर कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) आलोक रंजन लगातार अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं।

CMO आलोक रंजन ने बताया कि UDS पोर्टल लांच किया गया है, जिसके माध्यम से हम लोग डेंगू मरीजों तक पहुंचेंगे। किसी भी अस्पताल में डेंगू के मरीज आते हैं तो उसकी सारी जानकारी अस्पताल को उस ऐप पर अपलोड करनी होगी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने आप वहां से डाटा एकत्र करेगी और फिर उस क्षेत्र में जाकर वहां का निरीक्षण करेगी, जो भी संदिग्ध मरीज होंगे उनका भी चेकअप कराएगी और डेंगू से बचने के लिए उन्हें उपाय बताए जाएंगे।

कानपुर में पिछले दिनों कृष्णा नगर की 12 वर्षीय बच्चा और नयागंज निवासी 16 वर्षीय युवती भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। अभी तक शहर में लगभग 16 डेंगू के मरीज मिले है। CMO आलोक रंजन ने निर्देशित किया है कि सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए वार्ड निर्धारित किए जाएं। यदि किसी अस्पताल में दवाइयों की कमी है तो वह तत्काल सूचना दें ताकि समय पर सारी दवाइयां मरीज को मिल सके।

- Advertisement -

CMO आलोक रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें बनाई गई हैं जो कि ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर दस्तक दे रही और लोगों को डेंगू किस कारण से होते, उसके बारे में बताएंगे और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया जा रहा है। जगह-जगह जमा पानी का भी टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा वहां पर फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment