अयोध्या: 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जैसे-जैसे ये दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अयोध्या नगरी, समारोह और इसके साक्षी बनने आने वाले भक्तों की मेजबानी के लिए तैयार हो रही है। अयोध्या आने वाले राम भक्तों को यूपी की योगी सरकार ने एक खास तोहफा दिया है।
राम नगरी में इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा की शुरुआत
अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए यूपी राज्य परिवहन विभाग ने खास ऑटो सेवा शुरू की है। इस ऑटो सर्विस को राइड सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म उबर ने यूपी सरकार के साथ मिलकर शुरु किया है। महिलाओं के हाथ में होगी पिंक ऑटो की कमानये ऑटो भक्तों को पूरे शहर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में लेकर जाएंगे।
यूपी सरकार ने उबर के साथ मिलकर व्हाइट और पिंक कलर के दो इलेक्ट्रिक ऑटो सर्विस को लॉन्च किया है। उबर की ओर से कुल 25 ऑटो शुरू किए गए हैं, जिसमें 12 पिंक ऑटो हैं। व्हाइट ऑटो को पुरुष जबकि पिंक ऑटो को महिलाएं चलाएंगी। अयोध्या में साल भर आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ये इंतजाम किए गए हैं।