Amethi News: जल्द ही परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ब्लॉक व पंचायत सचिव की परिक्रमा से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। घरौनी-खतौनी के बाद अब परिवार रजिस्टर का डिजिटलाइजेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन अपडेशन के बाद लोगों को ऑनलाइन जनसुविधा केंद्र से परिवार रजिस्टर की नकल मिलेगी।
डिजिटलाइजेशन के पहले परिवार रजिस्टर को अद्यतन किया जाएगा, जिसमें नाम, पता व उम्र के साथ जाति-धर्म, साक्षर-निरक्षर जैसे सभी 12 कॉलम में सूचनाएं दर्ज करना अनिवार्य होगा। हालांकि अभी तीन से चार कॉलम नहीं भरे जाते थे। परिवार रजिस्टर अद्यतन करने की प्रक्रिया पूरी करने के साथ डिजिटलाइजेशन प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
परिवार रजिस्टर में 12 कॉलम दर्ज होते हैं, जिनमें क्रमांक संख्या, मकान नंबर, परिवार के प्रमुख का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, पिता/पति का नाम, पुरुष या महिला, धर्म (अनुसूचित जाति की दशा में जाति), जन्म तिथि, साक्षर-निरक्षर, सर्किल छोड़ देने या मृत्यु का दिनांक एवं अभियुक्ति शामिल रहते हैं।
अधिकांश परिवार रजिस्टर में क्रमांक, मकान संख्या, सर्किल छोड़ देने एवं अभियुक्ति के कॉलम खाली छोड़ दिए जाते हैं। साथ ही जन्म तिथि में वर्ष डालकर इतिश्री कर ली जाती है। लेकिन नई व्यवस्था में जन्म तिथि (तारीख/माह/वर्ष) के रूप में अंकित होना अनिवार्य है। परिवार विभाजन के पश्चात पृथक-पृथक विवरण अद्यतन करना अनिवार्य हो। परिवार के पुरुष/महिला के विवाह के उपरांत संबंधित के स्थान परिवर्तन का विवरण अद्यतन किया गया हो।
परिवार रजिस्टर के समस्त 12 कालम में अपेक्षित सूचना पूर्ण की गई हो। ग्राम पंचायत की बैठकों में इसकी संस्तुति कराई जाएगी, फिर डिजिटलाइजेशन के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जनसेवा केंद्र से लोगों को खतौनी व घरौनी की तरह परिवार रजिस्टर की नकल मिलेगी।
परिवार रजिस्टर अद्यतन कराने के लिए सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को निर्देश जारी किए गए हैं। वांछित सूचनाएं दर्ज कराने के साथ ग्राम सभा की बैठक में इसको मंजूर कराते हुए सूचना निदेशालय को भेजी जाएगी। निदेशालय से सत्यापन के बाद डाटा का एनआईसी पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। जिसके बाद लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल भी ऑनलाइन मिलेगी।