आगरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। नमक की मंडी सराफा बाजार में ढलाई की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इसमें दो कारीगरों की मौत हो गई है। महल कॉम्प्लेक्स मार्केट में सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज होने के बाद ये ब्लास्ट हुआ। बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
डीसीपी सिटी ने बताया कि चांदी गलाते समय गैस की चपेट में आकर तीन कारीगर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है, वहीं दो कारीगरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद बाजार में भीड़ लग गई है।