आगरा में SBI एटीएम को तोड़ नहीं सके तो नोटों से भरा ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

100 News Desk
3 Min Read

आगरा: आगरा में चोरों का एक गजब कारनामा सामने आया है, जहां आगरा के कागारौल में जगनेर आगरा रोड पर रविवार रात बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़कर पिकअप में लादकर ले गए। एटीएम में 30 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह आगरा कमिश्नर, बैंक अधिकारी और जांच टीम मौके पर पहुंची। CCTV में करीब 5 बदमाश लूट करते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों को घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने का फायदा मिल रहा था।

कागाराैल में मुख्य मार्ग के किनारे रामनिवास रावत का दोमंजिला मकान है। मकान के बाहर स्टेट बैंक का एटीएम है। मकान मालिक रामनिवास ने पुलिस को बताया, “रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे खटपट की आवाज सुनाई दी। आशंका होने पर हम लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे। हमें खिड़की से देखने में कुछ लोग बाहर दिखे। लगा कि उनके हाथ में हथियार हो सकते हैं, इसलिए हम बाहर नहीं आए। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।”

पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर का एरिया सील कर दिया है। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने घटना के बाद थाना प्रभारी कागारोल को लाइन हाजिर कर दिया है। आगरा कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह भी छानबीन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, राजस्थान बॉर्डर समेत आगरा की नाकाबंदी करवा दी गई। संदिग्ध पिकअप नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।

- Advertisement -

बताया जाता है कि बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ नहीं ले जा सके। पुलिस बैंक कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक करा रही है। इससे कि बदमाशों की संख्या और वह किस गाड़ी से आए थे, इसकी जानकारी मिल सके। एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम ले गए हैं। उनको पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम काम कर रही हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment