हरदोई। जिले के थाना कोतवाली पिहानी क्षेत्र में रोटावेटर से कटकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई घटना को लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के महमूद पुर सरैया निवासी वादे अली का 10 वर्षीय पुत्र कामरान गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 की पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी तीन बहनों के बीच एकलौता भाई था। शनिवार को वादे अली अपनें टैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था।
कामरान रोटावेटर के ऊपर बैठा हुआ था, उसी बीच वह अचानक रोटावेटर के नीचे चला गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
रिपोर्ट – सईद अहमद