कछौना/हरदोई: कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कछौना कस्बे की पुरानी पेट्रोल पंप के सामने प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मृत्यु व तीसरा गंभीर घायल, पुलिस मौके पर मौजूद, घायल युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर कस्बे की पुरानी पेट्रोल पंप के सामने प्राइवेट बस यू०पी० 30 टी० 9866 व प्लेटिना बाइक यू०पी० 30 ए०एफ० 9382 की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, बस की टक्कर से राम सिंह (20) पुत्र घुरई व कमलेश (22) पुत्र राम नरेश दोनों निवासी ग्राम कटियामऊ की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई।
वहीं तीसरा दीपक (20) पुत्र लालबहादुर निवासी कटियामऊ गम्भीर घायल हो गए, घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी कछौना को इलाज हेतु ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल हरदोई को रिफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
वर्तमान में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे के फोरलेन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका कार्य मानकों को ताक पर रखकर कार्यदायी संस्था पीएनसी करा रही है। मिट्टी से भरे डंपर निकलने से कई बड़े टुकड़े मुख्य मार्ग के बीच गिर जाते हैं, इसी दौरान पीछे से आ रहे कई मोटरसाइकिल चालक चुटहिल हो जाते हैं।
सड़क पर डंपर गुजरने से मिट्टी की धूल उड़ने से राहगीरों का आवागमन दुष्कर हो गया है। धूल से आंखें बंद हो जाती हैं। जिससे हादसों में इजाफा हो गया है। वर्तमान समय में पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। जिम्मेदार लोग सब कुछ जान कर मूकदर्शक हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को अपनी जान की कीमत देकर चुकाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- सईद अहमद