हरदोई। बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा से बेनीगंज आ रहे टैक्टर ट्राली यूपी 30 यू 6281 से गन्ना भरा ओवर लोड ट्रक यूपी 30 टी 3386 जो सीतापुर की ओर जा रहा था। सांई धाम के पास अचानक टकरा गया जिससे टैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं थाना बघौली के अक्षरामऊ गांव निवासी विपिन पुत्र प्रसादी 28 वर्ष ट्रक के नीचे मोटर साईकिल यूपी 30 एपी 3521 समेत चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल टैक्टर चालक शैलेंद्र पुत्र मथुरा 27 व ट्रक चालक अशोक उर्फ छोटा पुत्र छोटेलाल 26 का प्राथमिक उपचार सीएचसी कोथावां पर चल रहा है।
बता दें कि चीनी मिलों के शुरू होते ही सड़क पर ओवरलोड वाहनों की बाढ़ सी आ जाती है। इन ओवरलोड वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गन्ने का सीजन शुरू होते ही ओवरलोड ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर ट्राली भी सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। परिवहन विभाग की अनदेखी इनके हौसले बढ़ा रही है। आए दिन हादसे भी हो रहे हैं फिर भी इन पर कोई लगाम नही लग पा रही है। यातायात माह के बावजूद इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम नही लगती।
रिपोर्ट- सईद अहमद