मल्लावां/हरदोई: तेरवाकुल्ली के छुट्टा पुरवा निवासी रामू की पुत्री आरती (19 वर्ष) गंगा में डूबने से मौत हो गई। आरती गंगा स्नान के लिए आई थी, तभी अचानक गंगा में डुबकी लगाने के बाद नहीं उछरी। छोटी बहन साजनी 10 वर्ष चिल्लाती हुई, घर की ओर गई, और घर वालों को सूचना दी।
घटना मल्लावां थाना क्षेत्र की है। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण व पुलिस पहुंची। गोताखोरों द्वारा लाश की तलाश जारी है।
रिपोर्ट – सईद अहमद