शाहाबाद/हरदोई । बैंक में ड्यूटी करने जा रहे एक होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने होमगार्ड की बाइक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में होमगार्ड को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शर्मा निवासी विक्रम 55 वर्ष पुत्र मंहगे होमगार्ड के पद पर नौकरी करता था। शाहाबाद कोतवाली में अपनी ड्यूटी लगवा कर बाइक से हुंसेपुर स्थित बैंक में ड्यूटी करने जा रहा था। वह जैसे ही ग्राम ककरघटा के निकट पहुंचा। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे होमगार्ड विक्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आनन-फानन में जख्मी होमगार्ड को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक होमगार्ड के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। चारों का विवाह हो चुका है । मृतक शाहाबाद कोतवाली में तैनात था।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर