शाहाबाद/हरदोई। क्षेत्र के ग्राम लोनी निवासी युवक की मझिला थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल घुसने से घटना स्थल पर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।
प्राप्त विवरण में क्षेत्र के ग्राम लोनी निवासी लाखन का 21 वर्षीय पुत्र अमोष कुमार पिहानी में निदा फाजली हॉस्पिटल में नौकरी करता था।लाखन की मृत्यु लगभग पांच पूर्व हो चुकी है।बुधवार को उसकी नाइट ड्यूटी थी।गुरुवार को सुबह वह ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से पिहानी से अपने घर लोनी आ रहा था।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम अयारी में सड़क के किनारे डंपर खड़ा था। अमोष को झपकी आ गई या किसी कारणवश उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खड़े डंपर में जा घुसी।सिर के बल गिरने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची मझिला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के घर में घटना की सूचना से कोहराम मचा है।मृतक अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था।दो भाई मजदूरी करते हैं एक भाई विकलांग है।मृतक की तीन बहने भी अभी अविवाहित है उनमें एक बहन भी विकलांग है।पिता की मृत्यु के बाद घर में मृतक का बहुत सहारा था।
थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया पिहानी से वापस आते समय युवक डंपर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर