Hardoi Accident: हरदोई में एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा बाइक से टकरा गया। हादसे में ऑटो में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
हादसा सोमवार की दोपहर मल्लावां कन्नौज मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा बाइक से टकरा गया। सीएनजी ऑटो राघौपुर से सवारी भरकर मल्लावां जा रहा था। जिसपर रामपाल पुत्र बिहारीलाल निवासी नारायण मऊ व उनकी पत्नी शिव देवी दोनों सवार थे।
यह भी पढ़ें ………..
कस्बे के कटरा के निकट तेज रफ्तार जा रही बाइक और ऑटो की भिड़ंत हो गई। ऑटो पर सवार रामपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही उनकी पत्नी शिव देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो व बाइक को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वही बताया जाता है कि बाइक और ऑटो के दोनों चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।