हरदोई: भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर गई बस अयोध्या, अयोध्या से वापस आते समय खाईं में पलटी बस, कई लोग घायल

100 News Desk
1 Min Read

हरपालपुर/हरदोई। कटियारी क्षेत्र से अयोध्या धाम के लिए बस नंबर UP30A7101 रवाना हुईं थीं रविवार को सुबह लगभग 8:00 बजे सभी कार्यकर्ताओं को बैठाल कर श्री राम लला के दर्शन करा कर वापस हरपालपुर पहुंची। उसके बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए पलिया पहुंची।

पलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को उतारा उसके बाद गांव किर्तियापुर में पहुंची वहां पर भी कार्यकर्ताओं को उतारा। कार्यकर्ताओं को उतार कर वापस लौटते समय गांव किर्तियापुर के पास बस ड्राइवर की आंख लगने से बस खाई में पलट गई।

बस चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई लोगों के द्वारा जानकारी देने पर बताया गया है कि बस चालक के साथ कई लोग भी मौजूद थे जिनके मामूली चोटे आई हैं। ड्राइवर ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई है।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Leave a comment