संडीला: गौसगंज संडीला रोड पर पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घंटो तक 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची तो उसे राहगीरों की मदद से गौसगंज अस्पताल लाया गया। वहीं पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
हादसा गौसगंज संडीला रोड पर कहाली के पास हुआ, जहां पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक अंकित घायल हो गया। घंटो तक एंबुलेंस न पहुंचने पर घायल अंकित को राहगीरों की मदद से गौसगंज अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल अंकित रोसा का बताया जा रहा है। मौके पर गौसगंज चौकी की पुलिस मौजूद। पिक अप नंबर UP34AT8903 बताया जा रहा है।